“खड़गे जी का अंदाज सताते हुए मौसम को भी बदल देता है” – उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति ने आज राज्यसभा में श्री मल्लिकार्जुन खरगे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति, श्री जगदीप धनखड़ ने आज संसद में राज्यसभा में विपक्ष के माननीय नेता श्री मल्लिकार्जुन खरगे और राज्यसभा के माननीय सदस्य श्री जोगिनीपल्ली संतोष कुमार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। सदन में बधाई देते समय उपराष्ट्रपति जी ने कहा –

“खरगे जी का अंदाज सताते हुए मौसम को भी बदल देता है”

राज्यसभा के सभापति का पूरा वक्तव्य इस प्रकार है:

माननीय सदस्यों, मैं इस अवसर पर विपक्ष के नेता श्री मल्लिकार्जुन खरगे, जो जून 2020 से इस प्रतिष्ठित सदन के सदस्य हैं, को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देता हूं। श्री खड़गे केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, लोकसभा सदस्य (दो कार्यकाल), कर्नाटक सरकार में मंत्री और 1972-2009 तक नौ बार कर्नाटक विधानसभा के सदस्य रहे हैं।

उनकी बुद्धि व उनके हास-परिहास के अंदाज को सदन ने भी देखा है और मैंने भी इसे महसूस किया है।

खरगे जी का अंदाज सताते हुए मौसम को भी बदल देता है।

मैं एक बार फिर पूरे सदन की ओर से उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।

उन पर सदैव आशीर्वाद बना रहे!

मैं अप्रैल 2018 से इस सदन के माननीय सदस्य श्री जोगिनीपल्ली संतोष कुमार को भी जन्मदिन की बधाई देता हूं।

अपने “ग्रीन इंडिया चैलेंज” के लिए प्रसिद्ध श्री संतोष कुमार को आदिलाबाद में सोलह हजार से अधिक लोगों की भागीदारी के साथ रिकॉर्ड संख्या में वृक्षारोपण करने के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी शामिल किया गया है।