प्रधानमंत्री ने नागरिकों से मेरी माटी मेरा देश अभियान में भाग लेने का आग्रह किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मेरी माटी मेरा देश अभियान की सफलता की कामना की है और आशा व्यक्त की है कि देशभर से जमा की गयी मिट्टी से तैयार होने वाली ‘वाटिका’ ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के आदर्श को साकार करेगी।

केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह के एक ट्वीट के जवाब में, प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

“बहुत-बहुत शुभकामनाएं! ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान हमारी एकता और अखंडता की भावना को और सशक्त करने वाला है। मुझे विश्वास है कि इसके तहत देशभर से जमा की गई मिट्टी से एक ऐसी अमृत वाटिका का निर्माण होगा, जो ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की कल्पना को साकार करेगा। आइए, इस ‘अमृत कलश यात्रा’ में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।”