NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमित अग्रवाल ने यूआईडीएआई के सीईओ का पदभार संभाला

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी श्री अमित अग्रवाल ने सोमवार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में पदभार संभाला। वह छत्तीसगढ़ कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर से स्नातक, श्री अग्रवाल केन्द्र और छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश दोनों राज्यों में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रहे।

यूआईडीएआई में सीईओ के रूप में आने से पहले, वह इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) में अपर सचिव थे। इससे पहले वह वित्त मंत्रालय में अपर सचिव और संयुक्त सचिव थे।

छत्तीसगढ़ में, उन्होंने अन्य भूमिकाओं के साथ-साथ राज्य सरकार में वाणिज्यिक कर और तकनीकी शिक्षा विभागों के प्रभारी सचिव और वित्त सचिव के रूप में कार्य किया।