NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राहुल गांधी ने इस बात को लेकर कहा- यह सीधी सी बात मोदी सरकार को समझ क्यों नहीं आती…

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना महामारी को लेकर लगातार ट्वीट के सहारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश कर रहे है। इस दौरान पीएम मोदी पर जमकर हमला बोलते है। फ़िलहाल देश में पड़ी वैक्सीन की कील्लत को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने सीधे सीधे सरकार की मंशा पर नाराज़गी जताते हुए पीएम मोदी को निशाने पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार को दोषी ठहराया।

उन्होंने अपने रो ट्वीट में लिखा कि, वैक्सीन की ख़रीद केंद्र करे और वितरण राज्य- तभी हर गाँव तक वैक्सीन सुरक्षा पहुँच सकती है। ये सीधी-सी बात केंद्र सरकार को समझ क्यों नहीं आती?

इससे पहले बीते रोज़ राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि मुझे शवों के फ़ोटो साझा करना अच्छा नहीं लगता। देश-दुनिया फ़ोटो देखकर दुखी है लेकिन जिन्होंने मजबूरी में मृत प्रियजनों को गंगा किनारे छोड़ दिया, उनका दर्द भी समझना होगा- ग़लती उनकी नहीं है। इसकी ज़िम्मेदारी सामूहिक नहीं, सिर्फ़ केंद्र सरकार की है!