छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट का दिया जवाब : जानिए क्या है पूरी खबर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी उस रिपोर्ट पर आज अपना बयान दिया। जिसमें स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि छत्तीसगढ़ कोरोना वैक्सीन बर्बाद करने में दूसरे नंबर पर है।
इसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “कोविन ऐप में जो रजिस्ट्रेशन नहीं करा रहे हैं उसे वे बोलते हैं कि वैक्सीन खराब हो गई है। हमारे यहां भारत सरकार के गाइडलाइन से कम वैक्सीन खराब हुई है। जिसमें 45 वर्ष से ऊपर में 0.6% और 18-44 वर्ष में लगभग 0.8% है। केंद्र की गाइडलाइन 1.6% से हमारा आधे से भी कम है।”
कोविन ऐप में जो रजिस्ट्रेशन नहीं करा रहे हैं उसे वे बोलते हैं कि वैक्सीन खराब हो गई है। हमारे यहां भारत सरकार के गाइडलाइन से कम वैक्सीन खराब हुई है। जिसमें 45 वर्ष से उपर में 0.6% और 18-44 वर्ष में लगभग 0.8% है। केंद्र की गाइडलाइन 1.6% से हमारा आधे से भी कम है: भूपेश बघेल https://t.co/GNoOPhSvb4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2021
गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने जारी किए आंकड़ों में कहा था कि छत्तीसगढ़ में सप्लाई की गई कोरोना वैक्सीन का 30 फीसदी बर्बाद हुई है।
बघेल ने लोगों से वैक्सीन लगवाने की भी अपील की। उन्होंने कहा, “मैंने आज वैक्सीन की दूसरी डोज ली। जिन्होंने पहला डोज ले लिया है वे दूसरी डोज़ अवश्य लें, उनके लिए वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। कोरोना 5% से कम हो चुका है। जनजीवन सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं। कोरोना के नियमों का पालन करना बहुत ज़रूरी है।”
बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन में तेजी आने के बाद संक्रमण के धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। हालांकि,अभी भी कई राज्यों से वैक्सीन के कमी की शिकायत आ रही है।