राहुल गांधी: ‘Positivity’ रेट दिखाकर मृत्यु के असली आँकड़े छुपा रही बीजेपी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना संक्रमण से हो रहे मौतों को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘Positivity’ एक PR स्टंट है ताकि PM की नीतियों के कारण हुईं कोरोना मृत्यु के असली आँकड़े छुपाए जा सकें। साथ ही कहा कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता- सोशल मीडिया पर झूठी इमेज बनाना रह गया है।
केंद्र सरकार की प्राथमिकता- सोशल मीडिया, झूठी इमेज।
जनता की प्राथमिकता- रिकॉर्ड तोड़ महँगाई, कोरोना वैक्सीन।
ये कैसे अच्छे दिन!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 27, 2021
राहुल गांधी पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए उनके उन आरोपों के लिए निशाना साधा जिनमें कहा गया है कि सरकार कोरोना से होने वाली मौत पर ‘झूठ’ बोल रही है। भाजपा ने कहा कि वह (राहुल गांधी) कुछ नहीं जानते है लेकिन सब कुछ बोलते हैं। भाजपा ने कांग्रेस नेता पर हमला बोलने के लिए महाराष्ट्र सरीखे विपक्ष शासित राज्यों में कोरोना से बड़ी संख्या में मरने वालों का भी उल्लेख किया। भाजपा ने कहा कि राहुल को कांग्रेस शासित राज्यों में कोरोना से पैदा हुए हालात पर भी बोलना चाहिए। भाजपा संबित पात्रा ने यह भी कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना संकट पर उपयुक्त कदम उठाने को कहना चाहिए।