NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
वैक्सीन के दामों को लेकर सप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएगी राजस्थान सरकार

राजस्थान में स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार पर टीकाकरण अभियान पर ब्रेक लगाने और राज्यों को महँगे दामों पर वैक्सीन देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, आज हमारे पास वैक्सीन नहीं है इसलिए वैक्सीनेशन रोक दिया है। कोवैक्सीन और कोविशील्ड 150 रुपये में भारत सरकार को दी जा रही है वो राज्यों को 300-400 में क्यों मिल रही है। देश में एक कीमत रहनी चाहिए। ग्लोबल टेंडर से खरीदें तो कीमत 4 गुनी और हो जाएगी। ऐसे में हमारी सरकार ने फैसला किया है कि सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएं और वो भारत सरकार को दिशानिर्देश जारी करे कि आप ग्लोबल टेंडर करें खर्चा चाहे राज्य सरकार देंगी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार पहली लहर की तरह ही दूसरी लहर में कोविड का बेहतरीन प्रबंधन करने का हरसम्भव प्रयास कर रही है। प्रदेशवासियों की जीवन रक्षा के लिए निरंतर किए जा रहे प्रयासों के कारण प्रदेश में अन्य राज्यों के मुकाबले मृत्यु दर कम रही है। मार्च 2020 से लेकर अब तक प्रदेश में कोविड से 7911 मौतें हुई हैं।

उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों तक डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध करवा रही है। लोग इसमें सहयोग करें। लक्षण हों तो छिपाएं नहीं, बल्कि जांच करवाकर तुरंत उपचार लें।