NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली 31 मई को होगा अनलॉक, खुलेंगी फैक्ट्रियां और शुरू होंगे निर्माण

दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले में गिरावट आ रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली को अनलॉक करने का संकेत दे दिया है। उन्होंने कहा कि हम हफ़्ते दर हफ़्ते जनता के सुझावों और विशेषज्ञों की राय के आधार पर धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे।

साथ ही कहा कि कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियों को सोमवार सुबह से खोल दिया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से यह भी अपील की है कि जरूरी नहीं हो तो घरों से न निकलें। उन्होंने कहा कि दिल्ली के दो करोड़ लोगों की मेहनत का नतीजा है कि संक्रमण कम हुआ है। एक तरह कोरोना काे कम करना है। सोमवार को सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन है, जिसके बाद धीरे-धीरे दिल्ली अनलॉक को ओर बढ़ेगी। 

मालूम हो कि दिल्ली में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 1.5% रही और कोरोना के क़रीब 1100 मामले आए हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 117 मरीजों की मौत हुई, जो पिछले दिनों के मुकाबले कम है। इस बीच शुक्रवार को डीडीएमए की होने वाली अहम बैठक में अनलॉक को लेकर भी चर्चा हो सकती है। मालूम हो कि दिल्ली में 20 अप्रैल से लॉकडाउन चल रहा है और यह सोमवार सुबह पांच बजे खत्म हो रहा है।