NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
प्रकाश जावेड़कर ने किया पलटवार, कहा-  राहुल गांधी करते है नौटंकी शब्द का प्रयोग

देश में वैक्सीन की क़िल्लत को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। जिसका खंडन करते हुए बीजेपी के केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है।

उन्होंने कहा, भारत का वैक्सीनेशन 2021 में ही दिसंबर के पहले पूरा होगा। राहुल जी अगर वैक्सीन की चिंता करते तो अपने कांग्रेस शासित राज्यों पर ध्यान दो, वहां वैक्सीनेशन में गड़बड़ हो रही है। उनको 1 मई से 18-45 वर्ष के लोगों के लिए जो कोटा दिया गया है, वो तो ले नहीं रहे हैं।साथ ही कहा कि, प्रधानमंत्री देश की जनता के साथ कोविड का सामना कर रहे हैं तब ये(राहुल गांधी) ऐसे प्रयासों के लिए नौटंकी शब्द का उपयोग करते हैं, ये देश और जनता का अपमान है। हम उनकी नौटंकी ऐसे शब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे क्योंकि उनकी नौटंकी जनता ने कब की बंद कर दी है।

मालूम हो कि बीते सुबह राहुल गांधी ने कहा था कि अगर इस रेट पर वैक्सीनेशन चलता गया तो तीसरी, चौथी और पांचवी वेव आएगी। हमारी मृत्यु दर झूठ है और सरकार इस झूठ को फैला रही है। सरकार को समझना चाहिए कि विपक्ष उनका दुश्मन नहीं है, विपक्ष उनको रास्ता दिखा रहा है।

ग़ौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आँकड़ों के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 22.46 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 1.84 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है।