NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
केरल में टीकाकरण की गति में भारी गिरावट, सीएम विजयन ने टीके की आपूर्ति के लिए पीएम को लिखा पत्र

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि “वैक्सीन की निरंतर आपूर्ति के लिए उपाय करें ताकि केरल की टीकाकरण क्षमता की गति के अनुरूप वैक्सीन की आपूर्ति की जा सके।”

उन्होंने कहा कि राज्य प्रतिदिन 2.5 लाख टीकाकरण कर रहा था जब टीके की आपूर्ति नियमित थी। ‘‘अब सीमित आपूर्ति के कारण, हम अपनी व्यवस्था की क्षमता का पूरी तरह से उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। कवरेज की गति में भारी गिरावट आयी है। लोग टीकाकरण अभियान की धीमी गति से आशंकित हैं।’’

उन्होंने कहा कि केरल 45 साल से ऊपर की अपनी 1.3 करोड़ आबादी में से केवल 49 प्रतिशत को ही टीके की कम से कम एक खुराक देने में सक्षम हुआ है।

केरल के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को अब तक कोविड टीके की केवल 85,47,930 खुराक मिली है और मंत्रालय द्वारा साझा किए गए पखवाड़े के कार्यक्रम के अनुसार और 5.28 लाख प्राप्त होने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इस लक्ष्य और हमारी कार्य योजना के आधार पर, हमने मई 2021 के महीने के लिए कोविड टीके की एक करोड़ खुराक के लिए खरीद आर्डर दिया था, लेकिन हमें केवल 8.84 लाख ही मिला है।’’