1 जून से कर्फ्यू में ढील दे सकती है यूपी सरकार: जानिए क्या खुलेंगे और क्या रहेंगे बंद
कोरोना के कम होते मामले के मद्देनजर महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद अब यूपी सरकार भी लॉकडाउन खोलने पर विचार कर रही है। दरअसल, राज्य में कोरोना संक्रमण बढ़ते प्रकोप के रोकथाम के लिए लगाया गया लॉकडाउन 31 मई को समाप्त हो रहे है। प्रदेश सरकार के मुताबिक, कोरोना के 2 हजार 402 नए केस बीते 24 घंटों में सामने आए है, वहीं 159 लोगों की मृत्यु हुई है। उधर, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में रिकवरी दर बढ़कर 95.07 प्रतिशित हो गई है।
कर्फ्यू में ढील देने पर विचार कर रही योगी सरकार प्रदेश में अब चरणबद्ध तरीके से फिर से खोल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 जून से सरकार बाजारों, और सीमित कर्मचारियों के साथ ऑफिसों को भी फिर से खोल सकती है। हालांकि, इसके साथ ही सख्ती भी रहेगी। वहीं केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय का 30 जून तक सख्ती को बरकरार रखने का स्पष्ट निर्देश है। हालांकि, उसने यह भी कहा है कि यदि कहीं पर केस कम हैं तो फिर राज्य सरकार अपनी तरफ से निर्णय ले सकती हैं।
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने आज अपने लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने महामारी के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु उचित दिशा-निर्देश दिए। pic.twitter.com/Y7tNe3VsAf
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 28, 2021
इस बीच ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बाजार में जारी पाबंदियों को जल्द ही हटाया जा सकता है। लेकिन कोरोना के मामले फिर से नहीं बढ़े इसको ध्यान में रखते हुए सरकार अभी पूरी तरह से छूट देने के मूड में नहीं है। इसलिए सख्ती के साथ ही छूट का फैसला लिया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि नाइट कर्फ्यू के साथ चरणबद्ध तरीके से पाबंदियों में छूट दी जा सकती है।