NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मनीष सिसोदिया: प्राइवेट केंद्रो पर वैक्सीन की नही है कोई कमी, सरकारी केंद्रों पर वैक्सीन फ्री है तो हो गईखत्म

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने देश में टीकें की क़िल्लत को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सरकार टीकें को प्राइवेट अस्पतालों में बेच दी है। लेकिन सरकारी केंद्रो पर फ्री वैक्सिनेशन होना है, तो पर्याप्त टीकें ही नहीं है।

उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा कि प्राइवेट अस्पताल में एक व्यक्ति का टीका खर्च (दोनों डोज) 2 हजार रुपया है। इस हिसाब से 5 सदस्य के परिवार वालों को टीकें पर 10 हजार खर्च करना होगा।लेकिन सरकारी केंद्रों में वैक्सीन- फ़्री है तो टीकें ख़त्म हो गई है। वहीं प्राइवेट केंद्रो पर में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। जबकि देशभर में सरकारी केंद्र बंद है तो वैक्सीन की भारी कमी कैसे है?

वहीं उप मुख्यमंत्री ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि GST-काउंसिल में आज कोविड-वैक्सीन, ऑक्सिजन सिलिंडर, कन्सेंट्रेटर, आक्सीमीटर, पीपीई किट, सेनेटाईज़र, मास्क, टेस्टिंग किट आदि को टैक्स-फ़्री करने का प्रस्ताव रखा हूँ। वहीं पंजाब, बंगाल, केरल आदि कई राज्यों ने भी यही प्रस्ताव रखा है। लेकिन BJP के कई वित्तमंत्रियों ने इसका जमकर विरोध किया।