NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सपा नेता आजम खान की हालात नाजुक, ऑक्सिजन सपोर्ट पर चल रही साँसें

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और रामपुर के सांसद आज़म खान पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं। लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में कई दिनों से उनका इलाज चल रहा है।जहाँ इनकी स्थिति नाज़ुक बताई जा रही है। इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि वे मेदांता अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

बता दें कि सपा सांसद को आईसीयू में 3 से 5 लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। उनके फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी पाई गई थी।

मालूम हो कि 72 वर्षीय आजम पिछले 15 महीनों से सीतापुर की जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ जमीन पर अवैध कब्जे सहित कई अन्य आरोप लगे हैं। वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला आजम पर भी फर्जी प्रमाणपत्र जैसे आरोप हैं। दोनों जेल में बंद थे। बीते दिनों आजम के साथ ही सीतापुर जेल में बंद 13 कैदी संक्रमित हो गए थे। हालत बिगड़ने पर आजम को लखऊ लाया गया।

बता दें कि प्रदेश में कोरोना के रोजाना आने वाले मामलों में तेजी से कमी आई है और 3.30 लाख टेस्ट के बावजूद पिछले 24 घंटे में प्रदेश में संक्रमण के 2200 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान प्रदेश में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। हालांकि रिकवरी दर भी बढ़कर 96.1% हो गई है।