प्रियंका गांधी: जब पूरे विश्व में कोरोना तबाही मचा रहा था, तो उसी साल ऑक्सीजन का निर्यात क्यों बढ़ाया गया?
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना महामारी के बीच हुई ऑक्सिजन की क़िल्लत को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि जब पूरे विश्व में कोरोना तबाही मचा रहा था, तो आख़िर उसी साल ऑक्सीजन का निर्यात बढ़ाकर 700% क्यों कर दिया गया? साथ ही कहा कि स्वास्थ्य मामलों के स्थाई समिति की सलाहों को क्यों नज़रअंदाज़ किया गया।
प्रियंका गांधी ने इसको लेकर केंद्र सरकार से सवाल पुछते हुए ट्वीट में लिखा, स्वास्थ्य मामलों के संसद की स्थाई समिति की सलाहों को नज़रअंदाज़ कर क्यों ऑक्सीजन सिलेंडर एवं सिलेंडर रिफिलिंग के दाम पर नियंत्रण नहीं किया गया? इसका ज़िम्मेदार कौन?
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि कोरोना महामारी ने जिस साल में पूरे विश्व में तबाही मचाई आखिर क्यों उसी साल 2020 में मोदी सरकार ने ऑक्सीजन का निर्यात बढ़ाकर 700% कर दिया।
उन्होंने आगे कहा कि ऑक्सीजन की आकस्मिक आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए क्यों कोई कदम नहीं उठाये गए? एम्पावर्ड ग्रुप-6 की सलाह को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया। कोरोना की दूसरी लहर का अंदाजा होने के बावजूद ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट के लिए इस्तेमाल होने वाले क्रायोजेनिक टैंकरों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रयास तक नही किया गया।