विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाक़ात के बाद एंटनी ब्लिंकन बोले, कोविड संकट के दौरान भारत की मदद को कभी नहीं भूलेगा अमेरिका
विदेश मंत्री जयशंकर अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर हैं और 20 जनवरी को जो बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद यूएस का दौरा करने वाले पहले भारतीय कैबिनेट मंत्री हैं. मुलाकात में ब्लिंकन ने कहा कि कोविड -19 के शुरुआती दिनों में भारत ने अमेरिका की जो मदद की थी, उसे अमेरिका कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने कहा, “अब हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम भारत के लिए और उसके साथ खड़े हैं।”
इस दौरे का मकसद यहां आकर यूएस द्वारा भारत में दूसरी वेव के दौरान दिखाई गई एकजुटता की प्रशंसा करना और वैक्सीन उत्पादन में यूएस के साथ काम करना है: वाशिंगटन डीसी में विदेश मंत्री एस.जयशंकर #COVID19 pic.twitter.com/t9mG8jLg42
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2021
वहीं अमीरिकी दौरे पर पहुँचे विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने कहा कि इस दौरे का मक़सद यह है कि यहाँ आकर यूएस द्वारा भारत में दूसरी वेव के दौरान दिखाई गई एकजुटता की प्रशंसा करना और वैक्सीन उत्पादन में यूएस के साथ काम करना है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि यूएस कुछ वैक्सीन भेजना चाहेगा। हमने भी वैक्सीन आयात करने और US FDA द्वारा क्लियर की गईं वैक्सीन को स्वीकार करने की इच्छा जाहिर की है। इस संभावना पर चर्चा हुई लेकिन ये फैसला प्रशासन को लेना है।