NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
एनएचएआई की टोल पर नई गाइडलाइन जारी, गाड़ियों को टोल प्लाजा पर 10 सेकंड से ज्यादा नहीं रुकने दिया जाएगा

अगर आप भी हाईवे पर हर रोज आते जाते हैं तो ये खबर आपके लिए है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के नए नियम के जारी किए गए हैं। एनएचएआई ने टोल प्‍लाजा के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके मुताबिक अब टोल पर वाहन चालकों को 10 सेकंड से ज्यादा का इंतजार न करना पड़े, यह सुनिश्चित करना टोल का काम है। फिर वो चाहे व्‍यस्‍त समय ही क्यों ना हो।

एनएचएआई ने यह भी निर्देश दिया है कि 100 मीटर से ज्यादा लंबी गाड़ियों की लाइन नहीं होनी चाहिए। इसलिए हर टोल प्‍लाजा पर 100 मीटर की दूरी दर्शाने के लिए एक पीली पट्टी निर्दिष्ट की जाएगी। निर्देश में कहा गया है कि यदि टोल प्लाजा पर 100 मीटर से ज्यादा लंबी वाहनों की कतार होती है तो वाहनों को बिना टोल टैक्स का भुगतान किए टोल प्लाजा पास करने की परमिशन होगी।
बता दें कि पीक टाइम के दौरान गाड़ियों के आवाजाही को ध्‍यान में रखकर ये गाइडलाइन जारी किया है।

एनएचएआई के मुताबिक टोल प्लाजा पर 96 फीसदी भुगतान फास्‍ट टैग के जरिए हो रहा है। अगले 10 सालों तक इलेक्ट्रॉनिक माध्यम के जरिए टोल कलेक्शन को टोल प्लाजा के निर्माण पर जोर दिया जाएगा। एनएचएआई ने ये भी कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी फास्‍ट टैग के इस्तेमाल बढ़ने की वजह आसानी से हो रहा है।