NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सीएम योगी के समर्थक ने जेपी नड्डा को अपने खून से लिखा पत्र, कहा- अगर मुख्यमंत्री जी को पद से हटाया तो कर लूँगा आत्मदाह

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कट्टर समर्थक ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को खून से लेटर लिखी है। लेटर में समर्थक ने लिखा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री के पद से हटाने की कोशिश करता है तो वह आत्मदाह कर लेगा। 

दरअसल, कट्टर हिन्दूवादी छवि के फायरब्रांड नेता गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से हटाने की अफवाह मात्र से उनके समर्थकों में भाजपा के प्रति नाराजगी साफ नजर आने लगी है। जिले के नगर क्षेत्र निवासी सोनू ठाकुर नामक एक समर्थक ने अपने खून से को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को आज लिखे खत में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से न हटाने के अपील की हैं।

इतना ही नही सोनू ने धमकी भरे स्वर मे आगाह किया है कि अगर योगी को मुख्यमंत्री पद से हटाया जाता है तो वह लखनऊ में बीजेपी कायार्लय के सामने आकर आत्मदाह कर लेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश स्तर के नेताओं की होगी।

मालूम हो कि पिछले दिनों बीजेपी संगठन के अध्यक्ष बी.एन. मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फ़ीडबैक लिया था। जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में यूपी के सीएम बदलने की अफ़वाहें तेज हो गई है।

उत्तर प्रदेश में पार्टी के कई विधायक और मंत्रियों ने सीएम योगी पर सवालिया निशान खड़ा किया था कि सरकार कोरोनाकाल में सुचारु ढंग से काम नहीं कर रही है। वहीं उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। इसको होने 2022 के विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।