बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी का मनीष सिसोदिया पर पलटवार, कहा- सरकार का बजट बढ़ा, लेकिन नगर निगम का घट कैसे गया
बीजेपी नेता और सांसद मीनाक्षी लेखी ने आरोप लगाया कि चौथे दिल्ली वित्त आयोग के समय में निगमों को तीसरे आयोग की सिफारिशों का पैसा मिला। चौथे आयोग का लाभ कभी मिला ही नहीं। साल 2018 में कानूनी दबाव में नगर निगमों के लिए लागू चौथे दिल्ली वित्त आयोग की सिफारिशों को तो स्वीकार कर लिया पर लागू नहीं किया गया। अगर यह सिफारिशें लागू हो जातीं तो तीनों निगम आर्थिक रूप से सक्षम हो जाते पर यह केजरीवाल सरकार को मंजूर नहीं था।
बीजेपी सांसद ने कहा कि किसी भी शासन की प्रथम ज़िम्मेदारी कल्याणकारी योजनाएं होती हैं, जो शासक कल्याणकारी योजनाओं के तहत कल्याण का और लोकतंत्र को स्थापित करने का काम न करे क्या उसे शासन में बने रहने का अधिकार है?
दिल्ली सरकार का बज़ट लगातार बढ़ता चला गया, ऐसा कैसे की पिछले 7 साल में नगर निगम का बज़ट कम होता गया। दिल्ली नगर निगम ने कोविड महामारी के दौरान अभाव में प्रभाव का कार्य किया: मीनाक्षी लेखी, भाजपा https://t.co/ni9QysMEvU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2021
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का बज़ट लगातार बढ़ता चला गया, ऐसा कैसे की पिछले 7 साल में नगर निगम का बज़ट कम होता गया। दिल्ली नगर निगम ने कोविड महामारी के दौरान अभाव में प्रभाव का कार्य किया।
बता दें कि कल देर शाम दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने नगर निगम को लेकर बीजेपी पर हमला बोला था, जिसके पलटवार में मीनाक्षी लेखी ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है।
उन्होंने दिल्ली सरकार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षकों ने कोविड काल में राशन वितरण से लेकर कोविड काउंसलिंग तक का कार्य किया। इस कार्य में गत वर्ष से अब तक लगभग 111 निगमकर्मी अपने प्राण खो चुके हैं, जिसमें उत्तरी दिल्ली नगर निगम में 57, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में 38 और पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 16 कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान गंवाई। इनमें डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, शिक्षक, सफाई कर्मचारी और अन्य विभाग के निगम कर्मचारी शामिल हैं।