NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राहुल पंडिता की हत्या बोले नकवी, कहा-उन्हें ब्याज के साथ हिसाब देना होगा

कश्मीर के त्राल में आतंकियों की गोलियों का शिकार बने भाजपा काउंसलर राकेश पंडिता का शव वीरवार तड़के जम्मू स्थित रूप नगर में उनके निवास पहुंचा जहां कुछ धार्मिक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को बनतालाब शमशान भूमि ले जाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

राकेश पंडिता की चिता को उनके बेटे पारस पंडिता ने मुखािग्नी दी जबकि इस मौके पर भाजपा सांसद जुगल किशोर शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना व पूर्व एमएलसी विक्रम रंधावा भी वहां मौजूद थे।

बीजेपी के केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि इस तरह का जघन्य और अमानवीय अपराध करने वालों और उनके आकाओं को बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें ये बात अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए। इसका हिसाब उनको ब्याज के साथ देना पड़ेगा।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के त्राल में नगर पार्षद राकेश पंडिता का अंतिम संस्कार किया गया। राकेश पंडिता के बेटे ने कहा, “पापा ही हमारे घर में कमाने वाले थे, मेरी मम्मी हाउस वाइफ हैं और चाचा विकलांग। मैं सरकार से यही चाहता हूं कि अगर ये साज़िश है तो पता किया जाए कि इसके पीछे कौन थे।”