NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
गुजरात सरकार का बड़ा फैसला, 7 जून से निजी और सरकारी कार्यालयों को 100 फीसदी उपस्थिति के साथ खोलने की घोषणा

कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप कम होते ही गुजरात सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने राज्य में सात जून से निजी और सरकारी दोनों कार्यालयों में 100 फीसदी कर्मचारियों को आने की अनुमति देने की बात कही हैं।

बता दें कि गुजरात सरकार ने आज से लॉकडाउन में भी ढील देते हुए राज्य के 36 जिलों में सभी दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे की बीच खोलने अनुमति दे दी थी। हालांकि 4 जून से 11 जून तक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक राज्य के सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू बदस्तूर जारी रहेगा।
वहीं, रात 10 बजे तक रेस्टोरेंट द्वारा होम डिलिवरी की सुविधा जारी रहेगी।

राज्य सरकार एक ओर जहां कोरोना के कम होते केस के कारण लॉकडाउन खोल रही है वहीं दूसरी ओर अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया, ”अबतक म्यूकरमाइकोसिस के 850 मरीज भर्ती हो चुके हैं जिसमें से 395 अभी भर्ती हैं। कल 24 मरीज भर्ती हुए. कल 17 सर्जरी हुई. प्रतिदिन 1-2 मौतें होती हैं।”

वहीं गुजरात में 1,207 कोरोना के नए मरीज बीते 24 घंटे में मिले हैं। वहीं 17 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। राज्य में अब तक मरीजों के स्वस्थ होने की दर 95.78 प्रतिशत रही है।