NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई पर FIR दर्ज, विजयवर्गीय बोले- बंगाल में चल रहा बीजेपी  के खिलाफ षड्यंत्र

पश्चिम बंगाल में बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई सौमेंदु अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। टीएमसी ने दोनों भाइयों पर राहत सामग्री चोरी करने का आरोप लगाया है। उनके खिलाफ ये एफआईआर पूर्वी मिदनापुर जिले के कोंटाई पुलिस थाने में दर्ज की गई है।

अब इसको लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं को फसाने का षड्यंत्र चल रहा है। कल बीजेपी कार्यालय के बाहर बम का जखीरा मिला। ममता बनर्जी का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है, वे विपक्ष को कुचलना चाहती हैं।

बता दें कि 1 जून को कोंटाई म्युनिसिपैलिटी के बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स के सदस्य रत्नदीप मन्ना की ओर से लिखित शिकायत दी गई थी। इस शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया था कि 29 मई को हिमांग्शु मन्ना और प्रताप डे नाम के दो व्यक्ति म्युनिसिपैलिटी के गोदाम से तिरपाल का एक ट्रक ले गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके पीछे शुभेंदु अधिकारी और सौमेंदु अधिकारी का दिमाग था। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि इस पूरी वारदात को केंद्रीय सुरक्षाबलों की मदद से अंजाम दिया गया।