NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कोरोना से हुए मौत के आँकड़े छुपाने को लेकर बोले तेजस्वी- नीतीश कुमार फर्जी है, तो आँकड़े भी तो फर्जी होंगें

बिहार में कोरोना महामारी की दूसरी लहर से उजागर हुई स्वास्थ्य व्य्व्स्थाओं की बदतर हालात को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर है। ख़ासकर बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेकर लगातार हमला बोल रहे है। इस बार नीतीश सरकार द्वारा छुपाए गए आँकड़ो को लेकर तंज कसा है।

नेता प्रतिपक्ष ने अपने ट्वीट में लिखा, नीतीश जी, इतनी झूठ मत बोलिए और बुलवाइए कि उसके बोझ तले दबने के बाद कभी उठ ना पाएं। जब फँसे तो एकदम से एक दिन में 4000 मौतों की संख्या बढ़ा दी। नीतीश सरकार मौतों का जो आँकड़ा बता रही है उससे 20 गुणा अधिक मौतें हुई है।नीतीश सरकार ही फ़र्जी है तो आँकड़े भी तो फ़र्जी होंगे।

बता दें कि बीतें दिन तेजस्वी यादव ने ब्लैक फ़ंगस के मरीज़ों को दवाईयां नहीं मिल पाने को लेकर नीतीश सरकार पर कालाबाज़ारी का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि नीतीश सरकार नवंबर माह में चुनाव आयोग द्वारा बिहार पर थोपा गया फंगस है। जनता का निर्णय बदल चुनाव आयोग को अपना “नतीजा” सुनाना बिहार को महँगा पड़ रहा है।