NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
एक स्टडी में दावा, भारत में मिले कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ज्यादा खतरनाक, आगामी समय में यह अस्पतालों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है

कोरोना वायरस का अभी तक देशभर 2 करोड़ 96 लाख को पार कर चुका है। इन आकड़ों में सबसे ज्यादा इजाफा दूसरी लहर के दौरान हुआ। कोरोना को लेकर हाल ही में एक स्टडी में किया गया जिसमें खुलासा हुआ है कि कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट अब तक सबसे ज्यादा खतरनाक है और लोगों को संक्रमित कर रहा है।

स्कॉटलैंड में कोरोना वायरस पर हुई एक रिसर्च में कहा गया है कि भारत में दूसरी लहर के प्रकोप के दौरान डेल्टा वेरिएंट ने सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हुआ और लोगों को संक्रमित किया। स्टडी के मुताबिक कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेकर इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

स्कॉटलैंड में 54 लाख लोगों पर इसका रिसर्च किया गया। इस रिपोर्ट को ‘द लैंसेट’ पत्रिका ने प्रकाशित किया है। वहीं यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्रैथक्लाइड के एक प्रोफेसर क्रिस रॉबर्टसन का कहना है कि डेल्टा वेरिएंट अल्फा वेरिएंट की तुलना में दो गुना तेजी से संक्रमित कर सकता है। वहीं कोरोना वायरस के अल्फा वेरिएंट के कारण अस्पताल में भर्ती होने का खतरा दो गुना बढ़ जाता है।

स्टडी के अनुसार बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन एल्फा वेरिएंट पर कारगर साबित हो रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वैक्सीन की दोनों डोज या कोरोना पॉजिटिव होने के 28 दिन बाद ली गई पहली डोज 70 प्रतिशत तक कामगार साबित हो रही है।

बता दें कि वर्तमान समय में दुनियाभर में कोरोना ने 17 करोड़ 72 लाख लोगों को संक्रमित किया है। अमेरिका दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित होने वाले देशों की लिस्ट में पहले पायदान पर है यहां अभी तक कुल 3 करोड़ 43 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। वहीं भारत इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है जहां 2 करोड़ 96 लाख संक्रमित हुए हैं।