NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इजराइल और फिलिस्तीन के बीच हुआ सीजफायर का उल्लंघन, इजराइल ने युद्ध विराम के एक महीने बाद गाजा शहर पर किया हमला

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध विराम के बाद खूनी संघर्ष रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले महीने ही दोनों देशों ने युद्धविराम की घोषणा की थी। लेकिन बुधवार को फिर पहली बार इजरायल ने गाजा पट्टी में हवाई हमले किए है। इसकी पुष्टि इजरायली सेना ने खुद किया। इजराइली सेना की तरफ से गाजा शहर और दक्षिणी शहर खान यूनिस में हमास के सशस्त्र परिसरों पर हमला करने की बात कही गई।

वहीं हमास के एक प्रवक्ता ने इस्राइली हमलों की पुष्टि करते हुए कहा, “फिलीस्तीनी यरूशलेम में अपने बहादुर प्रतिरोध और अपने अधिकारों और पवित्र स्थलों की रक्षा करना जारी रखेंगे।” इससे पहले मंगलवार को यरुशलम में मार्च हानेविइम सेंट में इजरायली फ्लैग मार्च का आयोजन हुआ था जो दमिश्क गेट की ओर बढ़ा था। जिसके बाद से दोनों देशों के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया।

फिलिस्तीनी इस्लामिक हमास आंदोलन ने मंगलवार को पूर्वी यरुशलम में हुई एक इजरायली फ्लैग मार्च के आयोजन को तनाव बढ़ने का कारण बताया। हमास के प्रवक्ता अब्दुलातिफ अल कानौआ ने एक बयान में कहा कि “तथाकथित फ्लैग मार्च का आयोजन फिलिस्तीन में एक नई लड़ाई को शुरु करने के लिए सिर्फ एक डेटोनेटर है।”

उन्होंने कहा, “तथाकथित फ्लैग मार्च जिसे यरुशलम में रहने वालों द्वारा आयोजित किया गया पवित्र शहर और अल अक्सा मस्जिद की रक्षा के लिए एक नई लड़ाई की ओर ले जाएगा।”

1967 में हो चुका है युद्ध

बता दें कि 1967 के छह दिवसीय युद्ध के दौरान इजराइल यरूशलेम के पूर्वी हिस्से को कब्जा कर रहा था जिसे हिब्रू वर्षगांठ को चिह्न्ति करने के लिए वार्षिक कार्यक्रम में हजारों यहूदियों ने यरूशलेम के मुस्लिम बहुल हिस्सों के माध्यम से पश्चिमी दीवार की ओर मार्च किया था।