NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
संभावित तीसरी लहर को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट सख्त, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर से हुई तबाही के बाद संभावित तीसरे लहर से पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्त नजर आ रहा है। हाईकोर्ट ने शहर के बाजारों में कोविड दिशानिर्देशों के उल्लंघन पर संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी उल्लंघन करने वालों पर सख्त कदम उठाए और दुकानदारों को जागरूक करने के लिए भी कहा। दिल्ली के बाजारों में नियमों के उल्लंघन पर हाईकोर्ट ने कहा, ‘कोविड के दिशानिर्देशों के ऐसे उल्लंघन से संक्रमण की तीसरी लहर को बढ़ावा मिलेगा, जिसकी बिल्कुल भी अनुमति नहीं दी जा सकती।’

दरअसल, दिल्ली अब अनलॉक हो चुकी है। लॉकडाउन खुलने के बाद से बाजारों में रौनक आ गई। भारी भीड़ देखने को भी मिल रही है। लोग कोरोना प्रोटोकॉल भुल गए हैं, जैसे कोविड के प्रोटोकॉल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, मास्क भी पहना आदि। चरणबद्ध अनलॉक के बीच कारोबार फिर से शुरू होने और बाजारों में भीड़ के बीच डॉक्टरों ने मंगलवार को आगाह किया था कि यदि कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उडाई गई तो स्थिति एक बार फिर खराब हो जाएगी।

राजधानी में कोरोना के नए मामले भले ही कम हो गए हैं, लेकिन संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। कल कोरोना ​ से 10 की मौत, वहीं 158 नए मामले आए। संक्रमण दर गिरकर 0.20 फीसदी हो गया है। कल हुई कोरोना से 10 और मौतों से शहर में इस बीमारी के कारण मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 24,886 हो गई। इससे पहले बुधवार को, दिल्ली में 212 मामले आए थे और 25 मौतें हुई थीं।