NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आज होने वाले इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच WTC के महामुकाबले पर बारिश का साया

इंग्लैंड के साउथैम्पटन में आज इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट का टेस्ट मैच का महा मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला तय करेगा कि क्रिकेट की बादशाह कौन है और इसकी बादशाहत किसके पास रहेगा न्यूजीलैंड या भारत।

बता दें कि कि इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरी तरह आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है तभी तो टीम इंडिया एक दिन पहले ही प्लेइंग 11 से पर्दा हटा चुकी है। तेज गेंदबाजों के हक में रहने वाले हालात को देखते हुए न्यूजीलैंड की टीम को किसी भी कीमत पर कम नहीं आंका जा सकता है।

करीब दो साल तक चले लंबे सफर के बाद भारत और न्यूजीलैंड की टीमें ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की की। यहां तक पहुंचने के लिए इंडिया को वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को मात देनी पड़ी। वहीं न्यूजीलैंड ने इंडिया, पाकिस्तान और विंडीज को शिकस्त दी।

अनुभवी खिलाड़ियों को पास जिम्मेदारी

इंडिया ने फाइनल मैच के लिए अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ियों को जिम्मेदारी सौंपी है। स्पीनर्स की जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा और आर अश्विन पास रहेगी। वहीं पेस की कमान जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा संभालेंगे। ओपनिंग का जिम्मा रोहित शर्मा और शुभमन गिल संभालते हुए नज़र आएंगे। जबकि मिडिल ऑर्डर की कमान चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अंजिक्य रहाणे के हाथों में होगी, वहीं ऋषभ पंत विकेटकीपर के साथ साथ भारत के लिए गेम चेंजर की भूमिका में नज़र आएंगे।

उधर फाइनल मैच से पहले न्यूजीलैंड खेमे में भी राहत की खबर आई है। न्यूजीलैंड के कप्तान और दूसरे सबसे अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन की टीम में वापसी कर ली है। वहीं बीजे वाटलिंग अपने क्रिकेट करियर का आखिरी मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे।

न्यूजीलैंड की मजबूती उसकी तेज गेंदबाजी है। टिम साउदी की अगुवाई में न्यूजीलैंड के पास ट्रेंट बोल्ट, काइल जेमीसन और नील वैगनर जैसे गेंदबाज शामिल हैं। जिन्हें स्विंग करवाने के साथ सीम करवाने की महारत हासिल है।

बता दें कि मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होना था लेकिन साउथैम्पटन में बारिश होने की वजह से मैच में थोड़ी देरी होने के आसार हैं।