NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इस साल हो सकते हैं बाबा बर्फानि के दर्शन, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने दिए संकेत

हिमालय के अमरनाथ शिखर पर विराजमान भगवान शंकर के भक्तों के लिए खुशखबरी है। इस साल अमरनाथ के गुफाओं में आसिन भगवान शिव के दर्शन हो सकते हैं। इस बात के संकेत जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिए हैं। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि सरकार जल्द ही वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा आयोजित करने पर फैसला करेगी।

हालांकि, सिन्हा ने ये स्पष्ट किया कि लोगों की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है और जब तक पूरी तरह लोगों की सुरक्षा की समीक्षा नहीं किया जाता, तब तक इस पर फैसला नहीं लिया जाएगा।

हिमालय के ऊंचाई वाले हिस्से में 3880 मीटर ऊंचाई पर स्थित बाबा बर्फानि की 56-दिवसीय यात्रा को पिछले साल कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया था। इस साल यह यात्रा 28 जून को पहलगाम और बालटाल मार्गों से शुरू होनी है। यह यात्रा 22 अगस्त को समाप्त होगी।

बता दें कि कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से जब यात्रा पर सवाल किया गया कि क्या इस साल अमरनाथ तीर्थयात्रा होगी तब उन्होंने ने कहा, मैं पहले ही कह चुका चुका हूं कि लोगों की जान बचाना ज्यादा जरूरी है। कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए हम जल्द ही इस पर फैसला करेंगे।
जब उनसे पूछा गया कि कब तक इस पर निर्णय लिया जाएगा तो उन्होंने कहा, शायद कल तक।

बता दें कि इससे पहले, जम्मू कश्मीर में विकास की पहलों के अलावा, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई बैठक में सिन्हा हिस्सा लेने के लिए आए थे। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, केंद्र सरकार तथा जम्मू कश्मीर प्रशासन के शीर्ष सुरक्षा और खुफिया अधिकारी भी शामिल थे। आधिकारिक सूत्रों ने मुताबिक कि गृह मंत्री को जम्मू-कश्मीर में मौजूदा सुरक्षा स्थिति एवं वहां किए जा रहे सुरक्षा उपायों के और नियंत्रण रेखा और पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थिति के बारे में भी बताया गया।