NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पीएम मोदी 25 जून को करेंगे अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा, सीएम आदित्यनाथ भी होंगे शामिल

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने बाद राम नगरी के विकास कार्य पर जोर दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में विकास कार्यों में तेजी लाने और बेहतर ढंग से विकसित करने के नए मास्टर प्लान हेतु 25 जून को बड़ी बैठक करेंगे। ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। इस बैठक में अयोध्या में विकास कार्यों के साथ साथ एयरपोर्ट बनाने को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

खबर के मुताबिक इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अयोध्या के विकास से जुड़े तमाम अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी को अबतक के हुए विकास कार्यों की रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इससे पहले भी कई बार पीएम मोदी की अगुवाई में सीएम योगी और अधिकारियों के साथ अयोध्या को लेकर बैठक हो चुकी है। पीएम मोदी इस बैठक में भगवान राम की प्रतिमा से लेकर राम मंदिर और सरयुघाट के सौंदर्यीकरण तक के प्रोजक्ट्स की समीक्षा करेंगे।

ये भी पढ़ें आज से सभी 18+ लोगों को मिलेगी Free वैक्सीन, नहीं करना पड़ेगा रजिस्ट्रेशन