NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पीएम बोले- Well done India ! वैक्सीनेशन में भारत ने बनाया रिकार्ड

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार को शाम 7 बजे तक 80 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई गई हैं। ये एक दिन में कोविड वैक्सीनेशन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। पीएम मोदी ने इसकी तारीफ़ करते हुए भारत को वेल डन इंडिया कहा है। बता दें, केंद्र सरकार वैक्सीनेशन उत्पादन में से 75 फीसदी हिस्सा खुद खरीद रही है जबकि 25 फीसदी टीका प्राइवेट अस्पताल खरीद सकेंगे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आँकड़ों के अनुसार भारत में कल एक दिन में 86.16 लाख (86,16,373) लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी गई। ये अब तक दुनिया में एक दिन में सबसे ज़्यादा वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड है।

भारत में कोरोना के 42,640 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,99,77,861 हुई। 1,167 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,89,302 हो गई है। 81,839 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,89,26,038 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,62,521 है। जबकि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,64,360 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 39,40,72,142 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें-सीबीएसई 31 जुलाई को घोषित करेगा 12वीं का परिणाम, सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर 12वीं की परीक्षा के तारीख का भी ऐलान किया