NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कांग्रेस का श्वेत पत्र बीजेपी को दिखाएगा आइना: राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर हमला बोला। राहुल ने कहा कि हमने व्हाइट पेपर विस्तृत में तैयार किया है इसका लक्ष्य ये नहीं कि सरकार ने विभिन्न गलतियां की। बल्कि देश को तीसरी लहर के लिए तैयार करने में मदद करने के लिए है। देश में तीसरी लहर आने वाली है इसलिए हम सरकार से फिर कह रहें कि उनको इसके लिए पूरी तैयारी करनी चाहिए। राहुल गांधी ने कांग्रेस की ओर से श्वेत पत्र जारी करते हुए सरकार से गलती सुधारने की मांग की। राहुल गांधी ने कहा कि श्वेत पत्र जारी करने का मकसद सरकार को रास्ता दिखाने है।

  • कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण बहुत लोगों की मुत्यु हुई है। पीएम मोदी के आंसू इन परिवारों के आंसू नहीं मिटा पाए। वो सब परिवार जानते हैं कि पीएम के आंसू उन्हें नहीं बचा पाता लेकिन ऑक्सीजन जरूर बचा पाता।

    कांग्रेस के व्हाइट पेपर से सरकार को फायदा- राहुल गांधी 
    राहुल गांधी ने कहा कि हमारा व्हाइट पेपर सिर्फ सरकार की खामियों को उजागर करने वाला है, अगर सरकार इसपर ध्यान देती है तो उसे फायदा होगी। राहुल ने कहा कि जब मनमोहन सिंह ने सलाह दी तो सरकार के मंत्री ने मज़ाक उड़ाया, लेकिन दो महीने बाद वही सरकार को करना पड़ा।

    गौरतलब है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ लगातार हमलावर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भी मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की।  उन्होंने बिना किसी का नाम लिए खास अंदाज़ में सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने ट्विटर पर हैशटैग के साथ लिखा, “ये योग दिवस है, न कि योग दिवस की आड़ में छिपने का दिन।”

    ये भी पढ़ें-विपक्षी दलों की बैठक पर बीजेपी ने कसा तंज, कहा- मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं शरद पवार