कोरोना के संभावित तीसरी लहर को लेकर राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी किए ‘श्वेत पत्र’ : जाने क्या है इस पत्र में
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर से सचेत रहने के लिए आज पार्टी की ओर से एक ‘श्वेत पत्र’ जारी किया। उन्होंने आने वाली कोरोना की तीसरी लहर के संभावना को देखते हुए अभी से पूरी तैयारी करने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया है।
उन्होंने अपने श्वेत पत्र में सरकार की ओर से गरीबों को आर्थिक मदद देने की मांग की। उन्होंने कोविड प्रभावित परिवारों को मदद देने के लिए कोविड मुआवजा कोष स्थापित करने की सलाह दी।
राहुल गांधी ने कहा, “इस श्वेत पत्र का लक्ष्य सरकार पर अंगुली उठाना नहीं है। हम सरकार की गलतियों का उल्लेख इसलिए कर रहे हैं ताकि आने वाले समय में गलतियों को ठीक किया जा सके। पूरा देश जानता है कि कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है। इसलिए हम फिर कह रहे हैं कि सरकार को तीसरी लहर की पहले से ही तैयारी कर लेनी चाहिए। अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड और दवाओं का पहले से इंतजाम कर लेना चाहिए। दूसरी लहर की भी वैज्ञानिकों ने पहले चेतावनी दी थी। उस समय सरकार को जो कदम उठाना चाहिए था, जो व्यवहार होना चाहिए वह देखने को नहीं मिला। इसके बाद दूसरी लहर का हम सब पर असर हुआ।”
LIVE: Release of White Paper on GOI’s management of Covid19 & interaction with the Press https://t.co/17nlvyv6Op
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 22, 2021
उन्होंने कहा, ‘‘श्वेत पत्र में हमने चार मुख्य बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया है। पहला बिंदु तीसरी लहर की तैयारी है। दूसरा बिंदु यह है कि गरीबों, छोटे व्यापारियों को आर्थिक मदद दीजिए। तीसरा यह कि कोविड मुआवजा कोष बने। चौथा बिंदु पहली और दूसरी लहर की गलतियों के कारणों का पता लगाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि आगे यह गलतियां नहीं हों।’’
The idea behind our White Paper report on #COVID19 is to provide insights & information so that avoidable deaths can be prevented in the coming waves.
GOI must work on our constructive inputs in the interest of the country.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 22, 2021
कल हुई रिकॉर्ड टीकाकरण पर राहुल गांधी ने कहा, “वैक्सीनेशन की कल से अच्छी शुरुआत हुई। लेकिन केवल एक दिन ही नहीं हर रोज बड़ी संख्या में टीके लगना चाहिए। आखिर वैक्सीनेशन से ही कोरोना हार सकता है। कोरोना पर सरकार को अपनी गलतियां भी सुधारनी होगी। कोरोना सिर्फ बायोलॉजिकल बीमारी नहीं है बल्कि इकोनॉमिकल सोशल बीमारी है इसलिए सरकार को गरीब लोगों को आर्थिक सहायता देनी की जरूरत है।”
राहुल गांधी ने वैक्सीन पर पैसे लिए जाने पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “शायद हिंदुस्तान एकमात्र ऐसा देश है जहां वैक्सीन के लिए पैसा लिया जा रहा है। ये समय अपनी वाहवाही करने का नहीं है। जब कोरोना पूरी तरह से खत्म हो जाए तो आप अपनी वाहवाही कीजिए। कोविड देश में बहुत जबरदस्त नुकसान पहुंचाएगा। पहली लहर के पहले मैंने बोला, दूसरी लहर के पहले मैंने बोला, अब तीसरी लहर से पहले बोल रहा हूं। इसलिए पूरी तैयारी आज से ही शुरू हो जानी चाहिए।”