NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सबको प्रधानमंत्री बनाने का कार्यक्रम चला रहे शरद पवार: मिनाक्षी लेखी

एनसीपी चीफ शरद पवार के दिल्ली स्थिति आवास पर विपक्षी दलों के नेताओं और प्रमुख विशेषज्ञों की आज बैठक हो रही है। राष्ट्रमंच की इस बैठक के लिए नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। टीएमसी लीडर यशवंत सिन्हा, एनसीपी से माजिद मेमन और वंदना चौहान, सीपीआई से राज्सभा सांसद विनय विश्वम पवार के घर पहुंच चुके हैं।

इस दौरान दिल्ली से बीजेपी की सांसद मिनाक्षी लेखी ने शरद पवार के घर जुटे विपक्षी नेताओं पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के घटनाक्रम हर उन नेताओं के द्वारा किए जाते हैं जिनको जनता ने बार बार नकारा है। ये कोई नई बात नहीं है। ये 2014 से पहले भी हुए हैं उसके बाद भी हुए हैं। 2019 के बाद भी हुए हैं।

बीजेपी सांसद ने कहा कि आजकल चुनाव पार्टियों के बस का नहीं रहा क्योंकि वे बपौती वाली राजनीति करते हैं। कुछ कंपनियां हैं जो चुनाव लड़ने में मदद करने का काम करती हैं। उनको अपना बिजनेस चलाना है। वे सबको प्रधानमंत्री बनाने का कार्यक्रम चलाएंगे तभी पैसा कमाएंगे, नहीं तो पैसा कैसे कमाएंगे।

बैठक के लिए पहुंचे CPI सांसद बिनोय विस्वाम ने कहा, “सबसे ज्यादा नफरत की वाली सरकार, जो विफल रही है, उसके खिलाफ यह सभी धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक वाम ताकतों का एक मंच है। देश को बदलाव की जरूरत है। लोग बदलाव के लिए तैयार हैं।