शरद पवार के घर हुई राजनितिक दलों की बैठक में इन मुद्दों पर हुई बात
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार के आवास पर मंगलवार को आयोजित की गई राष्ट्र मंच की बैठक अब समाप्त हो चुकी है। देश की वर्तमान स्थिति और केंद्र सरकार की नीतियों पर चर्चा के लिए एक बार फिर विभिन्न विपक्षी दलों के नेता और अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां एक छत के नीचे एकत्र हुईं।
लगभग 2.5 घंटे चली राष्ट्र मंच की बैठक के बाद NCP नेता माजिद मेनन कहा कि हमने भाजपा के ख़िलाफ़ राष्ट्र मंच की सभा का आयोजन नहीं किया था। हमने कांग्रेस के 5 सांसदों को बैठक में आमंत्रित किया था लेकिन वे किसी मज़बूरी के कारण बैठक में नहीं आ पाए। इस बैठक में देश के राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर बातचीत हुई।
हमने भाजपा के ख़िलाफ़ राष्ट्र मंच की सभा का आयोजन नहीं किया था। हमने कांग्रेस के 5 सांसदों को बैठक में आमंत्रित किया था लेकिन वे किसी मज़बूरी के कारण बैठक में नहीं आ पाए: NCP नेता माजिद मेनन, दिल्ली में NCP अध्यक्ष शरद पवार के घर हुई राष्ट्र मंच की बैठक के बाद pic.twitter.com/J1E1P3ISty
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2021
वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता घनश्याम तिवारी ने कहा, बैठक का सारांश यह है कि देश में एक वैकल्पिक दृष्टि तैयार करने की आवश्यकता है, जो आम आदमी से जुड़े मुद्दों को हल करने के लिए मजबूत हो। राष्ट्र मंच ने देश के नागरिकों और संगठनों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक मजबूत दृष्टि देने के लिए हमने यशवंत सिन्हा को एक टीम बनाने के लिए अथॉराइज किया है।