इथोपिया में हुआ हवाई हमला, इस भीषण अटैक में 51 लोगों की गई जान
इथोपिया में एक भीषण हवाई हमला हुआ है। यह हमला तिग्रे के उत्तर में स्थित तोगोगा गांव में एक व्यस्त बाजार में हुआ। इसमें कम से कम 51 लोगों की मौत की खबर है। वहीं स्वास्थ्यकर्मियों के अनुसार कि सैनिकों ने घटनास्थल पर चिकित्साकर्मियों को जाने से रोक दिया।
तिग्रे के स्वास्थ्य ब्यूरो के एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर एसोसिएटेड प्रेस से कहा कि ‘हमले में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। जिनमें से 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इसके अलावा 33 लोग लापता हैं।’
सिविल वार
बता दें कि तोगोगा में पिछले साल नवंबर में तिग्रे की क्षेत्रीय सरकार के स्पेशल फोर्सेस और इथोपियन नेशनल डिफेंस फोर्सेस के बीच संघर्ष शुरू हुआ था। उसके के बाद से ही इस क्षेत्र में भीषण लड़ाई जारी है। इसी बीच यह कथित हवाई हमला हुआ है। वहीं इस मुद्दे पर सेना के एक प्रवक्ता और इथोपिया के प्रधानमंत्री की प्रवक्ता की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है।
उधर, हमले में घायल कुछ लोगों का इलाज मेकेले के आयडर अस्पताल में चल रहा है। वहीं घायल मरीजों ने स्वास्थ्यकर्मियों से तोगोगा के बाजार पर एक विमान से बम हमले की बात कही।