कम हुए कोरोना के मामले, जानिए पूरा अपडेट

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों में नए संक्रमण की बात करें तो 51667 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। भारत में कोरोना के 51,667 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,01,34,445 हुई। 1,329 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,93,310 हो गई है। 64,527 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,91,28,267 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,12,868 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़ों के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए 17,35,781 सैंपल टेस्ट किए गए, वहीँ अब तक कुल मिलाकर 39,95,68,448 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। अच्छी बात यह है कि देश में टीकाकण की रफ्तार में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। अभी तक 30,79,48,744 कोरोना की डोज लगाई जा चुकी है।