ब्लैक सागर में बढा तनाव, रूस ने ब्रिटेन की जहाज को बम से उड़ाने की दी धमकी
रूस और ब्रिटेन के बीच ब्लैक सागर में तनाव काफी बढ़ गया है। तनाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रूस ने ब्लैक सागर में ब्रिटेन के जहाज को बम से उड़ाने की धमकी तक दे डाली है। रूस ने कहा कि अगर ब्रिटेन अब अपना जहाज ब्लैक सागर में भेजता है तो उसे चेतावनी नहीं दिया जाएगा बल्कि सीधे बम से उड़ा देंगे।
There are conflicting reports over an incident involving Russian and British naval vessels in the Black Sea. Russia's defense ministry says warning shots were fired at a British ship — But Britain says any shots fired were pre-announced training exercises https://t.co/TKJpAnikuU pic.twitter.com/xZfUWwrsZU
— Reuters (@Reuters) June 23, 2021
रूस ने मास्को में ब्रिटिश राजदूत को औपचारिक तौर तलब करके यह बता दिया है कि ब्लैक सागर पर रूस का अधिकार है। वहीं यूरोपीयन देशों का कहना है कि ब्लैक सागर पर यूक्रेन का अधिकार है।
उधर, ब्रिटेन ने रूस पर पूरी घटना को गलत तरीके से बयाम करने का आरोप लगा रहा है। उसका कहना है कि रूस की तरफ से ब्रिटिश जहाज पर चेतावनी के तौर पर कोई बमबारी नहीं की थी।
दरअसल, मॉस्को की तरफ से कहा गया है कि ब्रिटिश रॉयल नेवी पर ब्लैक सागर में अवैध घुसपैठ करने पर फायरिंग की गई और बम दागे गये। और इस पर मॉस्को में रूसी सरकार ने ब्रिटिश राजदूत डेबोरा ब्रोनर्ट को तलब किया और फटकार भी लगाई। राजदूत को फटकार लगाई है। रूसी विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन पर सफेद झूठ बोलने का आरोप भी लगाया।
रूसी विदेश मंत्रालय ने मॉस्को में मीडिया को बयान जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि रूस अंतर्राष्ट्रीय जल संधियों का सम्मान करते हुए समुद्री कानूनों को पूरी तरह से पालन करते हैं, लेकिन अगर ब्रिटिश जहाज अब ब्लैक सागर में घुसने की गुस्ताखी करता है तो रूस उसे उड़ा देगा।
वहीं रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सर्गेई रयाबकोव ने कहा कि ‘ब्लैक सागर में ब्रिटिश जहाज ने घुसने की हिम्मत की थी, लेकिन रूस की विध्वंसक जहाजों ने ब्रिटिश जहाज के रास्ते में फायरिंग की है और बम फोड़े हैं, ये एक चेतावनी है और अब अगर ऐसा होता है कि रूसी विध्वंसक अपने टार्गेट को निशाने पर लेगा।’
बता दें कि ब्लैक सागर को लेकर चल रहा झगड़ा 2014 से है। जब रुस ने यूक्रेन से क्रीमिया पेनिसुला प्रायद्वीप पर कब्जा कर लिया और उसकी सीमा में पड़ने वाले समुद्री क्षेत्र पर अपना दावा करने लगा। लेकिन यूक्रेन इसे मानने से इंकार करता है और इस पर अपना अधिकार बताता है।
हमें लोकल खिलौनों के लिए वोकल होने की जरूरत हैः प्रधानमंत्री मोदी