NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बीजेपी के वार पर केजरीवाल का पलटवार, कहा- “मेरा गुनाह, मैं अपने 2 करोड़ लोगों की साँसों के लिए लड़ा

कोरोनाकाल के दौरान ऑक्सीजन के आकड़ों में हेरा-फेरी को लेकर दिल्ली में सियासी बवाल मचा हुआ है। दिल्ली के सत्तारूढ़ आप और मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इसी कड़ी में इस जंग में मोर्चा संभालते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल कूद पड़े है।

बीजेपी के दावों को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खारिज करते हुए कहा कि “मेरा गुनाह-मैं अपने 2 करोड़ लोगों की साँसों के लिए लड़ा, जब आप चुनावी रैली कर रहे थे तो मैं रात भर जग कर ऑक्सीजन का इंतज़ाम कर रहा था। लोगों को ऑक्सिजन दिलाने के लिए मैं लड़ा, गिड़गिड़ाया लोगों ने ऑक्सिजन की कमी से अपनों को खोया है। उन्हें झूठा मत कहिए, उन्हें बहुत बुरा लग रहा है।

सिसोदिया ने कहा, ‘‘हमने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित ‘ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी’ के सदस्यों से बात की है। उन्होंने कहा कि ऐसी किसी रिपोर्ट पर उन्होंने हस्ताक्षर नहीं किए हैं। बीजेपी झूठी रिपोर्ट पेश कर रही है, जो उसकी पार्टी मुख्यालय में तैयार की गई है. मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि ऐसी रिपोर्ट पेश करें, जिस पर ‘ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी’ के सदस्यों ने हस्ताक्षर किए हों।’’

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि दूसरी लहर के दौरान जब संक्रमण के मामले चरम पर थे तब दिल्ली सरकार ने 1,140 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग की थी जबकि वह 209 मीट्रिक टन का भी इस्तेमाल नहीं कर पायी थी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के फार्मूले के मुताबिक भी देखा जाए तो उसे 351 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत थी जबकि केंद्र सरकार के आकलन के मुताबिक जरूरत 209 मीट्रिक टन की थी और केजरीवाल सरकार ने 1,140 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता जताई थी।