NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जब तक 370 बहाल नहीं हो जाता, हम चुनाव नहीं लड़ेंगे: महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर को लेकर विपक्षी दलों की हुई बैठक के बाद से सियासी घमासान मचा हुआ है। बताते चले कि पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के 8 अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के 14 नेताओं की बैठक पीएम मोदी के साथ हुई। जहां कश्मीरी नेताओं ने अपनी-अपनी राय रखी। तो वहीँ कश्मीरसे जुड़े मामले को लेकर प्रधानमंत्री के तेवर से महबूबा मुफ़्ती नाराज दिख रही है।

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू कश्मीर में उत्पीड़न के युग को समाप्त करना होगा। उन्होंने साफ किया कि यदि जम्मू कश्मीर में चुनाव हुए और उनकी पार्टी जीत गई तब भी वह मुख्यमंत्री नहीं बनेंगी। महबूबा ने कहा, ‘मैंने कई बार स्पष्ट किया है कि मैं केंद्र शासित प्रदेश के तहत कोई चुनाव नहीं लड़ूंगी, लेकिन साथ ही मेरी पार्टी इस तथ्य से भी अवगत है कि हम किसी को राजनीतिक स्थान नहीं लेने देंगे। हमने पिछले साल जिला विकास परिषद का चुनाव लड़ा था।’

महबूबा ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत हुई। हमने जो कुछ कहा उसे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने सुना। जब प्रधानमंत्री दिल की दूरियां कम करनी है कहते हैं तो उसका मतलब क्या होता है कोई भी उम्मीद कर सकता है। ज्ञात हो कि बैठक में मोदी ने कहा था कि वह दिल्ली की दूरी और दिल की दूरी को हटाना चाहते हैं।