NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राहुल गांधी ने मन की बात कार्यक्रम पर कसा तंज: जानिए क्या कहा राहुल गांधी ने

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम करने पर निशाना साधा। उन्होंने टीकाकरण की रफ्तार को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे मन की बात भी सुना दो!” अपने ट्वीट में उन्होंने टीकाकरण से जुड़ा एक ग्राफिकल विडियो भी शेयर किया। जो बता रहा है कि देश में रोजाना औसतन कितने लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। बीच में एक- दो दिन वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़ता है और फिर वह नीचे आ जाता है।

गौरतलब है कि राहुल गांधी कोरोना महामारी के दौरान सरकार द्वारा किए कामकाज और टीकाकरण की नीति को लेकर सवाल उठाते आए हैं। सरकार से ट्वीट के जरिए तीखे सवाल पूछते रहे हैं। उन्होंने हाल ही में टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘‘कोरोना टीकाकरण जब तक निरंतर बड़े स्तर पर नहीं होता, हमारा देश सुरक्षित नहीं है। अफ़सोस, केंद्र सरकार PR इवेंट से आगे नहीं बढ़ पा रही है।’’

पीएम मोदी ने आज 78वीं बार देश को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वैक्सीन पर अफवाह फैलाने वालों से बचने और वैज्ञानिकों पर भरोसा करने की बात कही।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, ”कोरोना के खिलाफ हम देशवासियों की लड़ाई जारी है, लेकिन इस लड़ाई में हम सब साथ मिलकर कई असाधारण मुकाम भी हासिल कर रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही हमारे देश ने एक अभूतपूर्व काम किया है। 21 जून को वैक्सीन अभियान के अगले चरण की शुरूआत हुई और उसी दिन देश ने 86 लाख से ज्यादा लोगों को मुफ़्त वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड भी बना दिया और वो भी एक दिन में।”