अगले 40 सालों तक देश की जनसँख्या और बजट पर दिखेगा कोरोना का असर
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सीमाओं पर बंदिशों की शुरुआत हुई और देश में लॉकडाउन लगाए गए जिसका असर अगले 40 सालों तक देश की जनसंख्या और बजट पर दिखेगा। सोमवार को जारी किए गए आधिकारिक पूर्वानुमान में यह जानकारी दी गई। ऑस्ट्रेलियाई सरकार की ‘Intergenerational Report 2021’ के पूर्वानुमान में बताया गया कि बजट का नुकसान अगले 40 सालों तक दिखेगा।
आपको बता दे कि कोरोना ने भारत सहित तमाम देशों में तबाही मचा रखी है। इसी महामारी को देखते हुए तमाम देश भविष्य का कयास लगा रहे है। भारत के हिसाब से बात की जाए तो कई जानकार इस बात को मान रहे है कि कोरोना इस सदी की सबसे बड़ी त्रासदी है, जिसने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। भारत उन देशों में आता है, जहाँ पर इस महामारी का सबसे अधिक असर देखने को मिला है।
गौरतलब है कि अब देश में कोरोना वायरस के रोजाना आने वाले मामले पहले के मुकाबले काफी हद तक कम हो गए हैं और मौतों के आंकड़े में भी पहले के मुकाबले कमी देखी जा रही है। कोरोना से रिकवरी की दर भी लगातार बढ़ रही है और देश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का अभियान भी तेज गति से आगे बढ़ा है तथा दुनियाभर में भारत अब सबसे ज्यादा लोगों को वैक्सीन देने वाला देश बन गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 46148 नए मामले सामने आए हैं।