NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बीजेपी का जो हाल बंगाल में हुआ था, वहीं हाल यूपी चुनाव में होगा: योगेंद्र यादव

लम्बे समय से चलता आ रहा किसान आंदोलन के मुख्य नेताओं में से एक योगेंद्र यादव ने मोदी सरकार के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का हाल जो बंगाल में हुआ था अब वहीँ हाल आगामी होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में भी करना है। इसके लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने रणनीति तैयार कर ली है। 2024 के बाद आंदोलन नहीं करेंगे, क्योंकि तब तक तीनों कृषि कानून रद हो जाएंगे और कृषि उपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी पर कानून बन जाएगा।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की तरह किसान नेता योगेंद्र यादव ने भी कहा कि अब हमें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी ताकत दिखानी होगी, क्योंकि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड सहित कई राज्यों में चुनाव होने वाले हैं।

योगेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार वोटों के अलावा कोई और भाषा नहीं जानती तो इसी भाषा में उसे जवाब दिया जाएगा। पूरे उत्तर प्रदेश में जाकर किसानों को सच्चाई बताई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि मुद्दों को लटकाया जाए ताकि आंदोलन कमजोर हो जाए। 

गौरतलब है कि पिछले साल 28 नवंबर से दिल्ली-एनसीआर के आधा दर्जन बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। किसान प्रदर्शनकारियों का साफतौर पर कहना है कि जब तक तीनों केंद्रीय कृषि कानून रद नहीं हो जाते हैं, तब तक आंदोलन खत्म करने का सवाल ही नहीं उठता है।