ऑनलाइन इंटरव्यू देते समय इन ‘तीन’ चीजों का रखे ध्यान, बन जाएगी बात

महामारी ने देश दुनिया को अपने घुटने पर लाकर खड़ा कर दिया है। लेकिन कहते है न आपदा अवसर लेकर आती है। कुछ ऐसा ही इस विकट समय में लोगों ने अपने रहन-सहन से लेकर कई तरह चीजें बदल ली। इसमें सबसे पहले ‘वर्क फ्रॉम होम’ वाला कल्चर हमारे बीच काफी लोकप्रिय हुआ,जब अबतक चल रहा है। इसके उपरान्त काफी चीजें ऑनलाइन होने लगी।ऑफिसियल मीटिंग से लेकर इंटरव्यू तक ऑनलाइन होने लगा। ऐसे में ये मत सोचिए कि घर बैठे इंटरव्यू में कपड़ों का ध्यान रखने की जरूरत नहीं है बल्कि ऑनलाइन इंटरव्यू में भी आपका ड्रेसिंग सेंस सही होना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि ऑनलाइन इंटरव्यू के समय किन किन चीजों पर ध्यान देना है जरूरी।

हेवी एक्सेसरीज ना पहने
इंटरव्यी के दौरान चाहे आपने वेस्टर्न आउटफिट पहना हो या इंडियन, इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी स्टाइल के साथ हैवी ज्वैलरी कैरी ना करें। इससे सामने वाले शख्स पर आपका अच्छा इंप्रेशन नहीं जाएगा।

सिंपल ड्रेसिंग करें
अगर आपके रूम का कलर लाइट है तो डार्क कलर का आउटफिट पहनने की कोशिश करें। यदि कमरा डार्क कलर का है तो लाइट कलर के कपड़े पहने। वहीं ध्यान रखें कि ऑनलाइन इंटरव्यू के दौरान हैवी वर्क या प्रिंट वाले कपड़ें ना चुनें। सिंपल और सोबर ड्रेसिंग सेंस रखें इससे आप प्रोफेशनल दिखेंगे।

ब्लेजर से अच्छा दिखेगा लुक
इंटरव्यू के दौरान ब्लेजर से अच्छा ऑपशन कुछ नहीं है। यह आपकी पर्सनैलिटी पर चार चांद लगा देता है। इससे आप स्मार्ट और प्रोफेशनल दिखते हैं।