पंजाब में हमारी सरकार बनेगी तो 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी: अरविंद केजरीवाल
पंजाब में 2022 के शुरूआती महीनो में विधानसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में अभी से ही सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी कड़ी मे अरविन्द केजरीवाल लगातार पंजाब के दौरा कर रहे है। अपने इस सिलसिलेवार दौरे के बीच चंडीगड़ पहुंचे, जहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में लगभग सबसे महंगी बिजली पंजाब में मिलती है, जबकि पंजाब में बिजली बनती है इसके बावजूद सबसे महंगी बिजली पंजाब में क्यों मिलती है? क्योंकि बिजली कंपनी और पंजाब की सरकारी सत्ता में गंदी साठगाठ है। अगर पंजाब में हमारी सरकार बनेगी तो आपको 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी, घरेलू पुराने बिल को माफ किया जाएगा और पंजाब में 24 घंटे बिजली मिलेगा।
पूरे देश में लगभग सबसे महंगी बिजली पंजाब में मिलती है, जबकि पंजाब में बिजली बनती है इसके बावजूद सबसे महंगी बिजली पंजाब में क्यों मिलती है? क्योंकि बिजली कंपनी और पंजाब की सरकारी सत्ता में गंदी साठगाठ है: चंडीगढ़ में दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP अरविंद केजरीवाल https://t.co/Ov51ynwr6o pic.twitter.com/rHL1nkWIwO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2021
जैसे ही हमारी सरकार बनी तो पहली कलम से 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त हो जाएगी और घरेलू पुराने बिल को माफ किया जाएगा। हालांकि केजरीवाल ने यह भी कहा कि 24 घंटे बिजली देने में हमें 3-4 साल तक का समय लग जाएगा।
अरविंद केजरीवाल ने यहां कहा कि देश में आज सबसे महंगी बिजली पंजाब में मिलती है, वो भी तब जब पंजाब अपनी बिजली खुद बनाता है। दिल्ली में बिजली नहीं बनती है, दूसरे राज्यों से खरीदनी पड़ती है उसके बाद भी सबसे सस्ती बिजली दिल्ली में हैं। पिछले एक साल से आम आदमी पार्टी के लोग सस्ती बिजली के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।