NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ड्रोन हमले को लेकर पीएम मोदी ने राजनाथ सिंह, अमित शाह और अजीत डोभाल के साथ की हाईवोल्टेज मीटिंग

जम्मू-कश्मीर में हुए ड्रोन हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और एनएसए अजीत डोभाल के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में रक्षा क्षेत्र में भविष्य की चुनौतियों और हमारे सुरक्षा बलों को आधुनिक उपकरणों से लैस करने पर चर्चा हुई।

जम्मू में भारतीय वायु सेना के बेस पर हुए ड्रोन हमले ने सुरक्षा एजेंसियों के सामने अलग तरह की चुनौतियां खड़ी कर दी हैं। ड्रोन अटैक आतंकी संगठनों के लिए लो कॉस्ट ऑप्शन बनकर आया है।

आईएसआई के इशारो पर हुआ था हमला
जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर शनिवार रात हुए ड्रोन हमले की जांच एनआईए कर रही है। अब सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एंजेंसी आईएसआई का हाथ है। सूत्रों ने कहा है कि ये हमला लश्कर ने आईएसआई के इशारे पर किया था। हमले में चीन में बने ड्रोन के इस्तेमाल का शक जताया गया है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भी केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें देश में कोविड की स्थिति, संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी और कुछ मंत्रालयों के कामकाज पर चर्चा होगी।