NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
भारत के ‘कोवैक्सीन’ का करार, ब्राजील सरकार ने सस्पेंड किया, सौदे में गड़बड़ी होने पर संकट में पड़ सकती है राष्ट्रपति बोल्सोनेरो की कुर्सी

ब्राजील में ‘कोवैक्सीन’ पर हुए बवाल के बाद भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई इस कोरोना वैक्सीन की डील को सस्पेंड कर दिया है। यह डील 32 करोड़ डॉलर का था। इसकी जानकारी वहां के स्वास्थ्य मंत्री मार्सेलो ने दी।

दरअसल, इस सौदे में भारत बायोटेक और ब्राजीली सरकार के बीच कोवैक्सीन की 2 करोड़ डोज का करार हुआ था। लेकिन इस सौदे पर ब्राजील में सवाल खड़े किए जा रहे थे और राष्ट्रपति जायर बोल्सोनेरो पर भष्टाचार छुपाने के आरोप लग रहे थे।

इस सौदे पर व्हीसलब्लोअर द्वारा लगातार ब्राजीली सरकार को घेरा गया, सरकार ने सफाई भी दी लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। अब जब ये मामला ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा तब सरकार ने इस सौदे को सस्पेंड करने का फैसला किया।

ब्राजील की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब तक इसकी जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक यह डील मुल्तवी रहेगी। बता दें कि इस सौदे में स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा गड़बड़ी करने का आरोप लगाया जा रहा है। और राष्ट्रपति पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि यह उनके जानकारी में हुआ है और उन्होंने रोकने की कोशिश नहीं की और इतनी महंगी वैक्सीन का करार हुआ।

अगर जांच में गड़बड़ी पाया जाता है तो राष्ट्रपति की कुर्सी पर संकट आ सकता है।