इमरान खान ने की चीन से अमेरिका और भारत की शिकायत
पकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने चीन की सरकारी मीडिया से बात की है। इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने चीन से भारत और अमेरिका से अमेरिका काफी शिकायत की है। जैसे मानो कोई छोटा बच्चा मम्मी से अपने दूसरे भाइयों की शिकायतें करता हो। ठीक ऐसे ही इमरान खान मासूम बच्चा बनते हुए चीन के सामने अमेरिका की लंबी चौड़ी शिकायतों के फेहरिस्त रखे हैं। इमरान खान ने कहा है कि अमेरिका लगातार पाकिस्तान के ऊपर चीन के साथ संबंध तोड़ने के लिए प्रेशर बनाता रहता है, लेकिन पाकिस्तान ने अमेरिका की बात नहीं मानी है। दरअसल, चीन में कम्यूनिस्ट पार्टी की स्थापना को 100 साल पूरे हो रहे हैं और इस मौके पर इमरान खान पूरी ताकत से चीन को खुश करने में लगे हुए हैं।
इमरान खान ने चीन की सरकारी चैनल से बात करते हुए अमेरिका, पश्चिमी देश और भारत की भी शिकायत करने से नहीं चूके। इमरान खान ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि चीन ने हर मौके पर पाकिस्तान का साध दिया है, चाहे पाकिस्तान के अंदरूनी हालात को लेकर कोई स्थिति बनी हो या फिर अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा हो। उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान हर मुद्दे पर एक साथ खड़ा रहे हैं। इमरान खान ने कहा कि ”इस क्षेत्र में अजीब कंपिटीशन चल रहा है और ये सार्वजनिक है। उन्होंने कहा कि ”संयुक्त राज्य अमेरिका चीन से सावधान है और अमेरिका और चीन जिस तरह से एक दूसरे को देखते हैं, वो समस्या पैदा करता है। संयुक्त राज्य अमेरिका ने क्वाड का निर्माण किया हुआ है, जिसमें जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत भी शामिल है। और ये एक गंभीर बात है”