गौतम गंभीर ने सीएम केजरीवाल पर पंजाबी में कसा तंज, कहा-  ‘मुल्क दे विज्ञापन मंत्री पंजाब दौरे ते’ जान लीजिए हिंदी मतलब

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर बेवाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। गौतम की गिनती, दिल्‍ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के मुखर आलोचकों में की जाती है। जब भी मौका मिलता है, वे केजरीवाल पर निशाना साधने से नहीं चूकते। सीएम अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधते हुए गौतम ने मंगलवार के अपने ट्वीट में पंजाबी में लिखा, ‘मुल्क दे विज्ञापन मंत्री पंजाब दौरे ते यानी देश के विज्ञापन मंत्री पंजाब के दौरे पर.’ यही नहीं, अपने ट्वीट के साथ गौतम ने ‘सेव पंजाब’ हैशटैग का इस्‍तेमाल भी किया है। मालुम हो कि ‘आप’ और केजरीवाल के हाल के समय में बड़े बड़े विज्ञापन मीडिया की सुर्खियां बने हैं, संभवत: गंभीर ने इसी को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा है।

गौतम ने जो मंगलवार को ट्वीट शेयर किया वो पंजाबी में है। गौतम गंभीर ने लिखा मुल्क दे विज्ञापन मंत्री पंजाब दौरे ते यानी देश के विज्ञापन मंत्री पंजाब के दौरे पर। इसके साथ ही अपने ट्वीट के साथ गौतम ने सेव पंजाब हैशटैग के साथ लिखा है।

गौरतलब है कि कई मौकों पर गौतम गंभीर ने केजरीवाल पर निशाना साधते रहते है। पिछले कुछ दिन पहले भी दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा था कि केजरीवाल घर में बंद होकर खुद ही अरेस्ट-अरेस्ट चिल्ला रहे हैं। तब गंभीर ने ट्वीट किया था कि “किसान तो सिर्फ बहाना है, पंजाब की सियासत में आना है! खुद ही घर में बंद होकर हाउस अरेस्ट चिल्लाना, ये सिर्फ अरविंद केजरीवाल कर सकते हैं। ये ट्वीट पिछले दिसंबर का है जब मोदी सरकार द्वारा लागू किए तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया था, इसी ऐलान के बीच आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके घर में नजरबंद कर दिया गया है और उनके घर के आगे बैरिकेडिंग कर दी गई है।