NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News

बिहार में लोजपा में दो फाक होने को लेकर मची सियासी घमासान के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई तेजप्रताप यदाव के साथ कोरोना की वैक्सीन ले ली है। दोनों भाइयों ने जयप्रभा मेदांता अस्पताल में स्पूतनिक-वी वैक्सीन की पहली डोज़ लगवा लगवाया है। बता दें कि वैक्सीन न लगवाने की वजह से पिछले कई दिनों से आरजेडी नेता विपक्ष के निशाने पर चल थे। टीका लेने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना के लड़ने के लिए सभी टीका कारगर हैं। हमने स्पूतनिक-वी टीका लिया है। जो लोग इस मामले में बयान देते हैं। उन्हें देने दीजिए।

इधर, टीका लेने के बाद हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ तस्वीरें साझा की हैं।

मालूम हो कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी के नेताओं के अब तक कोरोना वैक्सीन नहीं लेने की वजह से सत्ताधारी दल के नेता हमलावर थे। सत्ताधारी दल के नेता लगातार तेजस्वी पर जनता के बीच कोरोना वैक्सीन का दुष्प्रचार करने का आरोप लगा रहे थे। बीते दिनों बीजेपी प्रवक्ता ने इस मुद्दे पर अभद्र टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, ” तेजस्वी यादव कोरोना वैक्सीन लगवा लें. इसका आपके यौन शक्ति पर कोई कुप्रभाव नहीं पड़ेगा।” इन्हीं विवादों के बीच दोनों भाइयों ने स्पूतनिक-वी लगवा ली है। हालांकि, जनप्रतिनिधि होते हुए भारतीय वैक्सीन नहीं लगवा कर उन्होंने निश्चित रूप से नए विवाद को जन्म दे दिया है। अब देखना है कि सत्ताधारी दल के नेता इसपर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।