NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कोवैक्सीन के बाद अब एस्ट्राजेनेका की खरीद पर घिरी ब्राजीली सरकार, प्रति खुराक 1 अमेरिकी डॉलर रिश्वत लेने का लगा आरोप

ब्राजील की बोल्सोनेरो सरकार वैक्सीन को लेकर खड़ी हुई मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। ब्राजील सरकार कोवैक्सीन के बाद एस्ट्राजेनेका को लेकर सवालों के घेरे में घिरती जा रही है।

ब्राजीलीयन मीडिया फोल्हा डी एस पाउलो के मुताबिक, ब्राजील की सरकार ने एस्ट्राजेनेका की खरीद में प्रति खुराक 1 अमेरिकी डॉलर रिश्वत की मांग की है। हालांकि एस्ट्राजेनेका ने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि ब्राजील में हम बिचौलिए के साथ किसी भी प्रकार का सौदा नहीं करते हैं। उसने कहा कि हम सभी डील फ्योक्रूज और संघीय सरकार के माध्यम से करते है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 400 मिलियन खुराक के लिए दावती मेडिकल सप्लाई ने पोर्टफोलियो की मांग की थी, जिसमें प्रति खुराक 3.5 अमेरिकी डॉलर निर्धारित था लेकिन बाद में इसमें बढ़ोतरी कर दी गई।

कोवैक्सीन का सौदा पहले ही हो चुका है सस्पेंड

ब्राजील में ‘कोवैक्सीन’ पर हुए बवाल के बाद भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई इस कोरोना वैक्सीन की डील को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया है। यह डील 32 करोड़ डॉलर का था। इस सौदे में भारत बायोटेक और ब्राजीली सरकार के बीच कोवैक्सीन की 2 करोड़ डोज का करार हुआ था। लेकिन इस सौदे पर ब्राजील में सवाल खड़े किए जा रहे थे और राष्ट्रपति जायर बोल्सोनेरो पर भ्रष्टाचार छुपाने के आरोप भी लग रहे थे।

ब्राजील सरकार पर लगातार वैक्सीन खरीद में गड़बड़ी करने का आरोप लगना सरकार और जनता दोनों के लिए चिंताजनक विषय है।