NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ग्राहकों को झटका! ATM से पैसे निकालने पर चुकाना पड़ेगा ज्यादा चार्ज

1 जुलाई से देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक अपने कुछ चार्ज में बदलाव कर रहे है। आइए जानते हैं 1 जुलाई से इन बैंकों में क्या-क्या बदलने वाला है।

SBI के ग्राहकों के लिए किए गए अहम बदलाव –
Charge On Cash Withdrawals –

SBI के नए नियम के अनुसार कोई भी ग्राहक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच से या फिर ATM से BSBD खाते से महीने में 4 बार (एटीएम और ब्रांच मिलाकर) मुफ्त में कैश निकाल सकेगा। ग्राहक चार बार से अधिक बैंक से पैसा निकालता है, तो ग्राहक के खाते से चार ट्रांजैक्शन के बाद से जितने भी ट्रांजैक्शन की जाएगी, हर ट्रांजैक्शन पर ₹15 का एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा और इसके साथ जीएसटी भी लगेगा | SBI एटीएम के अलावा, दूसरे बैंकों के एटीएम से निकासी पर भी इतना ही चार्ज लागू है।

SBI Check Book Charge

BSBD (जीरो बैलेंस सेविंग्स अकांउट) होल्डर 1 वर्ष में सिर्फ 10 चेक स्लिप ही इस्तेमाल कर पाएंगे | यदि किसी ग्राहक को अधिक चेक स्लिप की आवश्यकता होती है, तो उसे 10 चेक स्लिप के लिए ₹40 के साथ जीएसटी चार्जेस देने होंगे | यदि कोई व्यक्ति 25 चेक स्लीप का इस्तेमाल करना चाहता है, तो उसे ₹75 के साथ जीएसटी शुल्क बैंक में जमा करना होगा|10 चेक वाली इमरजेंसी चेकबुक के लिए 50 रुपये प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा। वरिष्ठ नागरिकों को चेकबुक पर नए सर्विस चार्ज से छूट दी गई है।

Axis Bank के ग्राहकों के लिए किए गए अहम बदलाव –

एक्सिस बैंक के द्वारा दी जाने वाली एक्सिस बैंक SMS ALERT CHARGES का चार्ज अब पहले से काफी अधिक किया जा रहा है | पहले 1 महीने का चार्ज ₹5 देना होता था, परंतु अब एक्सिस बैंक के द्वारा हर SMS पर 25 पैसे वसूले जाएंगे | यह सर्विस शुल्क ओटीपी एवं प्रमोशनल टेक्स्ट मैसेज पर लागू नहीं किया जाएगा|